Chindvara. छिंदवाड़ा में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां पर विवाह समारोह में खाना खाने के बाद एख दर्जन से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि, ज्यादा गर्मी के चलते भोजन खराब हो गया होगा। और उसे ही लोगों ने खा लिया, जिससे ऐसी स्थिति बनी।
दो बच्चियों की मौत
लावाघोघरी थाना क्षेत्र के कोड़िया गांव में रविवार रात जिंदु उईके के यहां बोरगांव से बारात आई थी। यहां शाम को विदाई के बाद देर रात तक भोज चलता रहा। इसी दौरान 8 साल की बच्ची पलक को अचानक उल्टी-दस्त होने लगे थे। उसका गांव में ही इलाज कराया गया। सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं सुबह पड़ोस में रहने वाली 12 साल की अक्षरा उईके की भी तबीयत बिगड़ने लगी। गंभीर हालत में उसे पांढुर्णा अस्पताल ले जाया जा रहा था, इस दौरान रास्ते में मौत हो गई। सोमवार दोपहर में ही पड़ोस में रहने वाले 12 से 15 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गर्मी के चलते जल्दी खराब हो रहा खाना
दरअसल ग्रामीण इलाकों में शादी समारोह में भोजन काफी पहले बन जाता है और फिर उसे परोसा जाता है गर्मी के दिनों में अक्सर जल्द ही दाल और सब्जियां खराब हो जाती है इसी वजह से ऐसे मामले सामने आते हैं इस मामले में भी ढोलनखापा में ऐसा ही होने की आशंका जताई जा रही है ।